AFFILIATE PROGRAM

I m a URL Developer my daily Work is very good. I will show you my daily URL Work.

LightBlog
Responsive Ads Here

Vrydag 22 Mei 2020

Internet Broadband क्या है और कैसे काम करता है?










Internet
Broadband क्या है और कैसे काम करता है?

ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का नाम सुनते हैं हमारे मन में Fast Internet Connection का चित्र चले आता है. लेकिन क्या आपको पता है की ये ब्रॉडबैंड क्या है (What is Broadband in Hindi). ये term broadband commonly refer करता है high-speed Internet access को जो की हमेशा on रहता है और traditional dial-up access से fast internet प्रदान करता है. यह एक जगह में fixed होने के कारण इसे बार बार बदला नहीं जा सकता है लेकिन ये घरों, businesses, स्कूल के लिए उपयुक्त होता है क्यूंकि ये कम कीमतों में बेहतर internet facility प्रदान करता है, और जिन्हें unlimited internet की जरुरत होती है.

Broadband Internet service सच में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला Internet access है क्यूंकि इसमें high access speed होती है; साथ में इसके अलग अलग forms होते हैं, जैसे की DSL (or Digital Subscriber Line), fiber-optic, cable, satellite और Broadband over Powerline. Users अपने requirement के अनुसार अपने लिए इन types का चुनाव कर सकते हैं. ये ज्यादा speed प्रदान करते हैं और ज्यादा सस्ते होने के कारन ही ये सभी users की पहली पसंद होते हैं. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Broadband क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपको इस बेहतरीन internet technology के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं ब्रॉडबैंड क्या होता है हिंदी में.

ब्रॉडबैंड क्या है (What is Broadband in Hindi)

Broadband Kya Hai Hindi

Broadband का Full Form होता है Broad Bandwidth. यह एक high-speed Internet connection होता है जिसमें की wide band की frequencies का इस्तमाल किया जाता है Information को transmit करने के लिए. Broadband Internet connection की सुविधा कोई भी प्रदान कर सकता है चाहे वो एक telephone company हो, Internet service provider हो या फिर एक cable company हो.

Broadband Internet multiple data channels का इस्तमाल करता है information send करने के लिए subscribers’ networks के ऊपर. इस specific type की Internet connection को “always on” के नाम से भी describe किया जाता है क्यूंकि broadband Internet access technology हमेशा constantly connected ही होते हैं और ये telephone lines को block नहीं करती हैं. Home broadband Internet users बड़े जल्दी ही Internet के साथ connect हो सकते हैं, और उन्हें logging off के बाद network के साथ reconnect होने की जरुरत ही नहीं होती है, इससे delay बहुत ही कम होती हैं.


Email क्या है और ईमेल का इतिहास
Ethernet क्या है और किनते प्रकार के है
Network क्या है और कितने प्रकार के है
इसमें चूँकि wide band of frequencies available होती हैं, इसलिए information को multiplexed किया जा सकता है और band की अलग अलग frequencies या channels में concurrently भेजा जाता है, जिससे ज्यादा information को transmit किया जा सकता है एक given amount of time में. उदाहरण के लिए किसी highway में जितनी ज्यादा lanes होंगी उतनी ही ज्यादा cars एक समय में travel कर सकती है उसी समय में.

ब्रॉडबैंड के प्रकार
वैसे Broadband के तो बहुत से अलग अलग प्रकार मेह्जुद हैं, लेकिन यहाँ हम उनमें से कुछ important types के विषय में जानने की कोशिश करेंगे.

DSL
DSL का Full Form होता है Digital Subscriber Line. यह एक Wireless Transmission Technology होती है जो की data transmit करती है traditional copper telephone lines के ऊपर जो की already installed होते हैं घरों और businesses में. DSL-based broadband जो transmission speeds प्रदान करती है वो range करती है several hundred Kbps से लेकर millions of bits per second (Mbps) तक. वहीँ एक DSL connection में जो speed आप experience करते हैं वो इस बात पर निर्भर करती है की आपकी distance switching station से कितनी दुरी पर है. अगर आप ज्यादा दुरी पर स्तिथ होते हैं तब slower होगी वहीँ अगर आप switching station के निकट होंगे तब ये speed ज्यादा बढ़ जाएगी.


DSL transmission technologies के types के विषय में जानते हैं
1. Asymmetrical Digital Subscriber Line (ADSL) – इन्हें primarily residential customers जैसे की Internet surfers (जो केवल browse करते हैं), जो बहुत सारे data तो receive करते हैं लेकिन बहुत ही कम send करते हैं. ADSL typically ज्यादा download stream speed प्रदान करती है Upstream speed के तुलना में. ADSL allows करती है faster downstream data transmission उसी same line में जिसे की voice service के लिए इस्तमाल किया जाता है, बिना किसी regular telephone calls को disrupt किये उसी line में.

2. Symmetrical Digital Subscriber Line (SDSL) – इन्हें typically businesses में इस्तमाल किया जाता है, services जैसे की video conferencing, जिसमें की बहुत ही ज्यादा bandwidth की जरुरत होती है दोनों upstream और downstream के लिए.


DSL की Faster forms जो की typically available होते हैं businesses के लिए, उनमें नीचे दिए गए शामिल हैं

High data rate Digital Subscriber Line (HDSL);
Very High data rate Digital Subscriber Line (VDSL).
Cable
ये broadband cable connection को प्रदान किया जाता है local cable TV provider के द्वारा. यहाँ cable Internet connection speed vary करता है number of users के ऊपर जो की उस service के ऊपर एक specific point की time में होते हैं.

किसी एक specific geographical area में, अगर बहुत सारे users एकसाथ broadband cable service की connection bandwidth का इस्तमाल कर रहे हों या share कर रहे हों तब इससे speed में कमी दिखाई पड़ती है. ऐसा दिन के कुछ समय जैसे की शाम को होती है जब सभी लोग घर वापस आ जाते हैं और internet का इस्तमाल कर रहे होते हैं.

Cable modem service में cable operators broadband की सुविधा समान coaxial cables का इस्तमाल कर deliver करती है pictures और sound आपके TV set में.

ज्यादातर cable modems external devices होते हैं जिसमें दो connections होते हैं : एक cable wall outlet में, और वहीँ दूसरा एक computer में. ये करीब of 1.5 Mbps या उससे ज्यादा की transmission speeds प्रदान करती है.

Subscribers इसमें अपने cable modem service को access कर सकते हैं simply अपने computers को चालू करके, बिना किसी ISP को dialing-up कर. इसमें आप cable TV भी देख सकते हैं internet के इस्तमाल करने के दौरान. Transmission speeds vary करती है type of cable modem, cable network, और traffic load के ऊपर. इसकी Speeds DSL के साथ comparable होती है.

Fiber-Optic
Fiber Optic एक नया broadband service है, जो की बहुत ही fast Internet connection प्रदान कर रहा है. Fiber optic technology में ये convert करता है electrical signals को light में जो की data carry कर रहे होते हैं. फिर वो उस light को send करते हैं transparent glass fibers के माध्यम से जिसकी diameter एक human hair के बराबर ही होती है. Fiber में data की transmitting speed current DSL और cable modem speeds को exceed करती है, typically करीब tens और even hundreds of Mbps तक भी.

Telecommunications providers कभी कभी fiber broadband plans ऑफर करते हैं कुछ limited areas में ही और इन plans में वप bundled voice, Internet access, और video services जैसे कई plans को promote करते हैं.


इस Fiber Optics की actual speed कई factors के ऊपर निर्भर करती है जैसे की service provider fiber को कितनी पास तक ले कर आता है system के पास, कैसे वो service provider service को configure करता है, साथ में कितनी amount को bandwidth का इस्तमाल किया गया है. वहीँ समान fiber जो की आपको broadband प्रदान करता है वो simultaneously deliver करता है voice (VoIP) और video services, जिसमें video-on-demand शामिल हैं.

Wireless
1. Wireless broadband connect करता है एक घर या business को Internet के साथ एक radio link के मदद से. यह customer के location को service provider के facility के साथ जोड़ता है. Wireless broadband या तो mobile या fixed हो सकता है.

2. Wireless technologies जिसमें longer-range directional equipment का इस्तमाल होता है, उनमें broadband service को remote और कम populated areas तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है जहाँ की DSL या cable modem service को implement करना ज्यादा costly हो सकता है. इनकी Speeds generally comparable होते हैं DSL और cable modem के साथ. इसमें लेकिन एक external antenna की जरुरत होती है.

Satellite
ठीक जैसे की satellites जो की हमारे धरती के चारों तरह घुमती है और हमें जरुरत के telephone और television service लिंक प्रदान करती है, ऐसे ही Satellite भी हमें broadband के लिए links प्रदान करती है. Satellite broadband भी एक प्रकार का wireless broadband होता है, और इनका इस्तमाल remote और कम populated areas में internet प्रदान करने के लिए होता है.

Satellite broadband में Downstream और upstream speeds बहुत से factors के ऊपर निर्भर करती है, जिसमें provider और service package purchased, consumer की line of sight उस orbiting satellite के साथ और weather इत्यादि शामिल हैं. Typically एक user download की speed करीब 500 Kbps तक और upload की speed करीब 80 Kbps तक प्राप्त कर सकता है. ये speeds DSL और cable modem के तुलना में बहुत काम होती है, लेकिन वहीँ ये 10 times तक faster होती है dial-up internet access के download speed की तुलना में. ये Service disrupt हो सकती है extreme weather conditions में.

Broadband over Powerline (BPL)
BPL एक प्रकार की delivery होती है broadband की existing low- और medium-voltage electric power distribution network के ऊपर. BPL की speeds comparable होती हैं DSL और cable modem speeds के तुलना में. BPL की service को घरों में प्रदान किया जा सकता है existing electrical connections और outlets की मदद से. BPL एक emerging technology है जो की बहुत ही limited areas में available होती है. इनकी बहुत ही ज्यादा significant potential है ज्युनकी power lines पहले से ही installed होते हैं, जो की प्रत्येक user के नए broadband facilities की जरुरत जो को आसानी से हल सकती हैं.

Internet broadband और landline को एक साथ active रखने वाले device का नाम क्या है?
Internet Broadband और landline को एक साथ active रखने वाले device का नाम है ADSL Filter.
ये ADSL Line Filter या ADSL Low Pass Filter एक ऐसा device होता है जो की separate करता है Voice Signals को उन signals को जो की intended होते हैं ADSL modems के लिए. इन ASDL Filter का इस्तमाल कर आप एक phone को आसानी से connect कर सकते हैं एक modem के साथ एक ही socket में.

Broadband के Advantages क्या है
Broadband भले ही थोड़ी age old technique हैं लेकिन फिर भी Broadband के बहुत से advantages हैं जिनके विषय में हम आगे जानने की कोशिश करेंगे.

Cheap होते हैं
यदि हम Fixed Broadbands और mobile broadband की कीमतों में तुलना करेंगे तब हम यह देख सकते हैं की fixed broadband बहुत ही ज्यादा सस्ती होती है अगर हम उनके speed, data limit इत्यादि के विषय में विचार करेंगे तब.

Data Caps बड़े होते हैं
जहाँ ये Fixed Broadband में data caps में ज्यादा limitation नहीं होती है वहीँ Mobile Broadband में usage allowances के साथ साथ data caps में भी limitation होती है. इसलिए Fixed Broadband users अपने मन मुताबक चीज़ें download या upload कर सकते हैं. इन चीज़ों में इनकी कोई limit नहीं होती हैं.

Speed बहुत ही ज्यादा
Speed की अगर हम बात करें तब इस विषय में Broadband से कोई भी आगे नहीं है. Speed के मामले में fixed broadband सबसे highest speed प्रदान करती है.

Consistent होती है
इसमें connection एक line के साथ fixed होता है और इससे ये ज्यादा reliable बन जाता है दुसरे alternative mobile broadband के मुकाबले में. ऐसे में fixed broadband बाकियों के तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर शाबित होता है.

Broadband के Aisadvantage क्या है
चलिए Broadband के कुछ disadvantages के विषय में जानते हैं.

Fixed होना
ये Broadband अक्सर fixed broadband होते हैं, जिन्हें की एक ही जगह में fix करके लगाया जाता है. इन्हें घर के चार दीवारों के भीतर ही लगाना पड़ता है. इसलिए इसे एक जगह से दुसरे में transfer करना मुस्किल होता है.

Line Rental होता है
अगर आपके घर में home phone (Landline) नहीं है और आप केवल broadband का ही इस्तमाल कर रहे हो internet के लिए तब भी आपको इस service का line rental pay करना होता है, जो की एक user के लिए costly होता है अगर वो कोई phone का इस्तमाल न कर रहे हों.

Switching में issues होता है
अगर आप आपके broadband service को किसी दुसरे service में switch करना चाहते हैं तब इसके लिए आपके थोडा बहुत समय लग सकता है कुछ technological issues होने के कारण. कई Companies इस change over के लिए ज्यादा time लगाते है और आपको उनके engineer के लिए extra charge भी कर सकते हैं. ऐसे में ये आपके लिए real frustration हो सकता है क्यूँ आपका broadband पूरी तरह से switch होने तक बंद रहता है.

Competition ज्यादा बढ़ गयी है
ये पाया गया है नयी mobile internet जैसे की 3G और 4G के आ जाने से ये सस्ते दामों में users को speed internet प्रदान कर रही है. वो दिन दूर नहीं जब 5G के launch होने से users पूरी तरह ही fixed broadband को भूल जांएगे क्यूंकि Mobile Broadband ज्यादा flexible और remote होते हैं, fixed के मुकाबले.

हम Broadband क्यूँ लें answer में?
अक्सर लोगों के मन में ये आता है की वो Internet Connection के तोर पर Broadband का इस्तमाल क्यूँ करें. क्यूँ उन्हें Broadband का इस्तमाल करना सबसे उपयुक्त हैं. ऐसे में इसका एक आसान सा जवाब यह है की Broadband के बहुत सारे advantages होते हैं dial-up service की तुलना में. Broadband Internet में data को बहुत ही ज्यादा higher speed में transmit किया जा सकता है. जिससे ज्यादा content को बहुत ही कम समय में transfer किया जा सकता है. इसके अलावा content transmission में बहुत कम delay होता है. Messages को आप sent और फिर receive कुछ seconds में कर सकते हैं.

Internet speeds में बढ़ोतरी होने से लोगों का business करने का तरीका और एक दुसरे के साथ communicate करने में बहुत फरक देखा गया है. अभी के समय की बात करें तब आज का ज़माना high-speed Internet का है, अभी के World Wide Web users इस Fast और uninterrupted service के accustomed हो गए हैं उन्हें दैनिक कार्यों के लिए. वहीँ broadband Internet में हो रहे development से लोगों को fast internet सहजता से मिल पा रहा है बाकियों के तुलना में. इसलिए Broadband Connection की जरुरत हम सभी internet users को ज्यादा है.

Note कोई भी नया Internet connection लेने से पहले अपने इस्तमाल के लिए, में आपको ये tip देना चाहता हूँ की आपको अपने पास में मेह्जुद रहे सभी available broadband options को एक बार जरुर review कर लेना चाहिए अपने area में. इससे आपको सभी और गलत की समझ पहले ही हो जाएगी.


Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ब्रॉडबैंड क्या है (What is Broadband in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को ब्रॉडबैंड कनेक्शन क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्धर्व में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह post ब्रॉडबैंड क्या होता है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

TAGSBandwidthBroadbandCableDSLFiber OpticsInternet
Previous article
Shunt क्या है और कैसे काम करता है?
Next article
सॉफ्टवेयर अपडेट करने से क्या होता है?


Prabhanjan Sahoo
https://hindime.net
नमस्कार दोस्तों, मैं Prabhanjan, HindiMe(हिन्दीमे) का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We HindiMe Team Support DIGITAL INDIA
     
RELATED ARTICLES

DesignCap Review in Hindi
DesignCap से फ्री ऑनलाइन ब्लॉग और सोशल मीडिया डिजाइन बनाएँ

jiomart whatsapp order booking hindi
WhatsApp से Jio Mart पर Order कैसे करे?

jiomart distributor registration
JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे?
10 COMMENTS

Atul Riyal February 23, 2020 9:06 pm at 9:06 pm
Awesome information .
Thanks a lot.
But iska bill kis hisab se ata hai yeh v bta de

Reply

Vivek joshi December 5, 2019 10:08 pm at 10:08 pm
Good

Reply

Aamish ayyub April 12, 2019 9:18 pm at 9:18 pm
this is very help full for my exam preparations good content

Reply

Pareshkhernar March 15, 2019 6:16 pm at 6:16 pm
Ser aap ki jankar THINK s ser me ENTARNET BIZ KAR NA HHE Piz kaya karu jankare De

Reply

Rakesh kumar November 10, 2018 11:12 am at 11:12 am
लाजवाब अति सुंदर नॉलेज शेयर किये हो भाई

Reply

Ashu ji November 9, 2018 2:10 pm at 2:10 pm
Aap ki yeh jaankari mujhe bahut hi pasand ayi hai.
Aage bhi essi new jaankari dete rahe

Reply

Ramesh babu November 9, 2018 2:09 pm at 2:09 pm
Apka har article mujhe achha lagta hai

Reply


Prabhanjan
November 9, 2018 7:12 pm at 7:12 pm
Bahut Bahut dhanywad Ramesh ji. Sunkar bahut achha laga.

Reply

Nitish kumar sharma November 9, 2018 2:06 pm at 2:06 pm
Bahut hi achha lekh likha hai

Reply

NOORULLAH KHAN November 9, 2018 11:40 am at 11:40 am
Thank you, sir, This is a Very helpful article

Reply
LEAVE A REPLY
Comment:
Ali Khan
Somil7877@gmail.com
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.


ABOUT CONTACT PRIVACY WIKI
© 2016-2019 HindiMe - All Rights Reserved.

Geen opmerkings nie:

Plaas 'n opmerking